Google ClassroomGoogle Classroom
GeoGebraGeoGebra Razred

दो अंकीय संख्याओं का जोड़

निर्देश:

1. जिन दो, दो अंकीय संख्याओं को जोड़ना है उन्हें दिए गए बॉक्स में दर्ज करें। 2. स्लाइडर को खिसकाएं ताकि,दोनों चित्रात्मक निरूपण एक दूसरे पर ओवरलैप करे। 3. यदि कोई छायांकित भाग ओवरलैप करता है तो हासिल लेने की जरुरत है। यदि आवश्यक हो तो इकाई वाले स्लाइडर को खिसकाकर 10 इकाइयों का बण्डल दहाई में भेजें। इसीप्रकार यदि आवश्यक हो तो दहाई वाले स्लाइडर को खिसकाकर, दस दहाइयों के बण्डल को सैकड़े में भेजें। 4. रिसेट बटन पर क्लिक करके नए प्रश्न दर्ज करें।